अब गर्मी में भी पैदा होगी गेंहू कि यह नई किस्म, देगी बंपर उत्पादन

किसानों की परेशानी दूर करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वैज्ञानिकों ने गेहूं की नई किस्म विकसित की है।किसानों की परेशानी दूर करने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वैज्ञानिकों ने गेहूं की नई किस्म विकसित की है।गेहूं की नई किस्म अधिक तापमान में भी ज्यादा उत्पादन देगी। गेहूं की इस किस्म का नाम HD-3385 दिया गया है।वैज्ञानिकों का दावा है कि नई किस्म की पैदावार HD-3410 के समान है, जिसका उत्पादन पिछले वर्ष 7.5 टन प्रति हेक्टेयर दर्ज किया है।नई किस्म के पौधे की ऊंचाई 95 सेमी है। इसके तने काफी मजबूत है।

जानिए पूरी डिटेल्स

नई किस्म की फसल पकने में कम समय लेती है और जल्दी बुवाई के लिए उपयुक्त है परीक्षण के दौरान 22 अक्टूबर को बोई गेहूं की नई किस्म अभी परागण अवस्था में पहुंच गई है, जबकि सामान्य समय में लगाए गेहूं के लिए बालियों का उभरना शुरू होना बाकी है। गेहूं की फसल आमतौर पर 140-145 दिन के बाद पकती है। बुआई 20 अक्टूबर के पहले हो जाए तो इसकी कटाई मार्च में हो सकती है।

यह भी पढ़े :- किसानो को मिलेगा इस मेले में ट्रेक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र जीतने का मौका

बीते साल भी मार्च के महीने में तापमान वृद्धि से फसल उस समय झुलस गई थी जब वे अनाज स्टार्च और प्रोटीन जमा कर रही थी।किसानों की परेशानी की बड़ी वजह यही है कि अभी गेहूं की कटाई अप्रेल में ही हो सकती है। पिछले साल मार्च में तापमान में रेकॉर्ड वृद्धि हुई थी।

नई किस्म HD-3385 से रुकेगी महंगाई

यह खोज ऐसे समय सामने आई है जब अनाज की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की है।बीती जनवरी में पिछले साल की तुलना रेकॉर्ड 16.12 % की वृद्धि हुई है।इसकी मुख्य वजह गेहूं और आटे की कीमतों में बढ़ोतरी ही है, जिसकी उपभोक्ता महंगाई दर में 25.05 % की वृद्धि देखी गई.गेहूं की महंगाई से निबटने के लिए सरकार को भंडार खोलना पड़ा इससे एक फरवरी को सरकारी गोदामों में सिर्फ 154.44 लाख टन ही गेहूं रह गया। यह पिछले छह महीने में सबसे कम है।

इस बार भी हो सकता है नुकसान

फरवरी में रेकॉर्ड तोड़ गर्मी का आना आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी काफी नुकसानदायक साबित हो रहा है।गेहूं की फसल खेतों में ही है।

यह भी पढ़े :- iffco fertilizer dealership : डीलरशिप के नाम पर खाद व्यापारी से लाखों की ठगी

उम्मीद की नई किरण बने वैज्ञानिक

आशंका है कि इस बार भी कहीं कहीं किसानों को नुकसान उठाना पड़े।ऐसे में वैज्ञानिकों की उपलब्धि उम्मीद की किरण बनकर आई है।इससे किसान गेहूं का उच्छा उत्पादन पा सकेंगे।

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment