देशभर के किसान खेती में अब नई अवधारणा के साथ काम कर रहे हैं. हाल में ही कई इलाके के किसानों ने खेत में मौजूद फसल को पानी देने के लिए मिस्ड कॉल से स्टार्ट होने वाला पंप का एक सिस्टम बना लिया है. भारत में ऐसे पंप चार-पांच साल से चलते रहे हैं और अलग-अलग इलाके की कई कंपनियां एग्रीकल्चर पंप बनाती हैं जो मोबाइल फोन से ऑपरेट होते हैं.
कई किसानों ने खुद ही यह सिस्टम डेवलप कर लिया है. Missed call pump जीएसएम आधारित रिमोट कंट्रोलर स्विच होता है जो मोबाइल कॉल से ऑन और ऑफ होता है. मिस्ड कॉल वाले मोबाइल सिस्टम से किसानों को एग्रीकल्चर पंप शुरू करने और बंद करने में काफी आसानी होती है. मोबाइल एनेबल्ड सिस्टम के इस पंप के चलने का समय भी निर्धारित किया जा सकता है. इससे किसानों को समय, पानी और बिजली या डीजल बचाने में मदद मिलती है.
हाल में ही बिहार के बिहार के कैमूर के किसान दिनेश त्यागी ऐसे ही एक पंप के साथ काम कर रहे हैं. दिनेश 2 किलोमीटर दूर अपने घर से सिंचाई वाला पंप ऑन ऑफ कर देते हैं. फसल में पानी देने के लिए कुएं में लगा मोटर चलाने के लिए उन्हें खेतों तक नहीं जाना पड़ता.
यह भी पढ़े :- अब किसानो को घर बैठे मिलेगे 46 हजार रूपये, करना होगा यह काम
किसान दिनेश को टेक्नो फ्रेंडली फार्मर कहा जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी. कुएं पर पानी की मोटर को वे खेत आए बिना ही ऑन ऑफ कर लेते हैं, इसकी तकनीक मोबाइल से जुड़ी हुई है. उनके मिस्ड कॉल पर मोटर चलने के साथ ही खेत की सिंचाई शुरू हो जाती है और मिस्ड कॉल पर ही पंप बंद भी हो जाता है.
दिनेश ने कहा, “मैं 3 साल से ऐसे ही अपने खेत की सिंचाई कर रहा हूं. अब तक कोई परेशानी नहीं हुई. खेत पर जाने के बाद भी उन्हें कुएं तक जाने की जरूरत महसूस नहीं होती. वह अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर मोटर चला लेते हैं और खेत के दूसरे कोने में बने रहते हैं. जैसे ही वहां पर पानी पहुंचता है वह मिस्ड कॉल देकर अपने मोटर को बंद कर देते हैं और वहीं से घर चले जाते हैं.
कई बार खेत में पानी की जरूरत होने और खेत तक नहीं पहुंच पाने की स्थिति में भी यही तरीका काम आता है. फसल की सिंचाई के लिए मिस्ड कॉल वाला वाटर पंप इलाके के लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है.
यह भी पढ़े :- Indore Mandi Bhav : इंदौर मंडी भाव 10 मार्च
जुगाड़ से मोटर पंप ऑन-ऑफ करने के लिए लगाया गया सामान्य मोबाइल है. मोटर के स्टार्टर में उन्होंने मोबाइल वायब्रेट से 6 वोल्ट डीसी रिले को कनेक्ट किया. यह रिले वही है जो टेप-रेडियो में लगती है. फिर इससे 240 वोल्ट एसी रिले को कनेक्ट किया और 240 वोल्ट रिले को स्टार्टर से जोड़ दिया. जब भी वह फोन पर मिस्ड कॉल देते तो फोन के वायब्रेशन (कंपन) से 6 वोल्ट डीसी रिले ऑपरेट होती है. वह 240 वोल्ट एसी को और 240 वोल्ट रिले मोटर के स्टार्टर को ऑन कर देती है.
मोटर के बंद होने में यही प्रक्रिया उल्टी हो जाती है. किसान दिनेश को यह जुगाड़ तैयार करने में ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ा है. साधारण मोबाइल के अलावा 1000 रुपए (25 रुपए की 6 वोल्ट डीसी रिले व 975 रुपए की 240 वोल्ट एसी रिले) की जरूरत पड़ी, हालांकि इनके कनेक्शन और सर्किट तय करने में ज्यादा समय जरूर लगा है.
यह भी पढ़े :- आज का गेंहू मंडी भाव 10 मार्च
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –