ऐसी सरकारी योजनाये जिनकी जानकरी के आभाव में किसान हो जाते है लाभ से वंचित, जाने सभी सरकारी योजनाये

भारत की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर आश्रित है | इसके साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनानें में भी कृषि का अहम् योगदान है | देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करनें के लिए सरकार कृषि कार्यों में आने वाली असुविधाओं को दूर करनें के लिए समय-समय पर योजनायें संचालित करती रहती है, ताकि किसान इन योजनाओं के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण कर सके|

सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं में खेत से लेकर घर तक की व्यवस्था तक का उद्देश्य निहित है | आज हम आपको यहाँ आपको किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में जानकारी देने जा रहे है |

यह भी पढ़े :- गेंहू एवं जौ की भरपूर पैदावार प्राप्त करने के लिए किसान अन्तिम सप्ताहों में करे यह कार्य !

किसानों के लिए सरकारी योजनाओं की सूची

क्र०सं०सरकारी योजना का नाम
1.किसान ट्रैक्टर योजना
2.किसान मित्र योजना
3.कृषि उड़ान योजना
4.पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना  
5.पीएम किसान सम्मान निधि योजना
6.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
7.प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
8.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
9.किसान क्रेडिट कार्ड योजना
10.पशुधन बीमा योजना
11.प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
12.मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना
13.कुसुम सोलर पंप वितरण योजना
14.कृषि इनपुट अनुदान योजना
15.स्माम किसान योजना 
16.राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना
17.स्वायल हेल्थ कार्ड योजना
18.कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
19.चारा और चारा विकास योजना
20.राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
21.परम्परागत कृषि विकास योजना
22.अल्पकालीन फसली ऋण योजना
23.खेत तलाई अनुदान योजना
24.सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना
25.किसान विकास पत्र
26.मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
27.राष्ट्रीय गोकुल मिशन
28.डेयरी उद्यमिता विकास योजना
29.राष्ट्रीय बागवानी मिशन
30.राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए)
31.राजीव गांधी किसान न्याय योजना
32.किसान सूर्योदय योजना
33.मुख्‍यमंत्री किसान सहाय योजना
34.मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
35.मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
36.झटपट बिजली कनेक्शन योजना  
37.मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
38.मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
39.यूपी कृषि उपकरण योजना (सब्सिडी)
40.बीज ग्राम योजना
41.जैविक खेती योजना
42.राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना
43.डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस)

यह भी पढ़े :- अब गर्मी को भी मात देगी भारत में विकसित गेंहू की यह किस्म, किसानो की हो गई बल्ले-बल्ले

सरकार द्वारा सरकारी योजनायें शुरू करनें का उद्देश्य

सरकार द्वारा शुरू की जानें वाली योजनायें सामान्यतः भारत में रहनें वाले सभी किसानों के लिए चलाई जाती हैं | सभी किसान भाइयों को आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं होती है, जिसके कारण कुछ किसान अपनें खेतों से अच्छा उत्पादन नहीं ले पाते है, यहाँ तक कि उनके लिए अपनें परिवार का भरण-पोषण करना तक कठिन हो जाता है | इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए सरकार नें योजनाओं का संचालन करना शुरू किया, ताकि किसान भाई इन योजनाओं के माध्यम से अच्छी तरह से खेती कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सके|

यह भी पढ़े :- इसके प्रयोग से अब नहीं पड़ेगी किसानो को यूरिया की जरुरत, होगी बंपर पैदावार

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment