भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (भाकृअप) के क्षेत्रीय केंद्र इंदौर द्वारा कृषकों को मार्च 2023 के लिए कुछ अंतिम सलाह दी गई है। जो कि गेंहू के किसानो के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकती है वर्तमान समय में मौसम परिवर्तन अनियमित बारिश एवं तापमान में हो रहे लगातार परिवर्तन के कारण गेंहू के दानो में चमक कम हो सकती है जिसके बचाव के लिए कुछ सलाह है जो कृषकों को अवश्य मानना चाहिए
देर से बुवाई वाली किस्मों में अवस्था अनुसार अंतिम सिंचाई करें। यदि फसल में सुनहरापन आ रहा हो तो सिंचाई बंद कर दें, इससे दाने की चमक कम हो सकती है या दाने पोटिया या धब्बे वाले हो सकते हैं। उच्च गुणवत्ता हेतु बीज की फसल में रोगिंग करें। फसल गहाई, भण्डारण तथा विपणन हेतु आवश्यक अग्रिम व्यवस्था करें। फसल के आस-पास आग न जलाएं तथा बीड़ी -सिगरेट न जलाएं।
यह भी पढ़े :- IARI ने कर दी गेंहू,धान,चना,टमाटर,गोभी, की ऐसी किस्मे विकसित कि अब किसानो की हो जायेगी बल्ले-बल्ले
अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास 10 बाय 10 फीट तक सफाई व्यवस्था कर दें, ताकि किसी भी भी प्रकार से बिजली का फाल्ट होने पर आपकी पकी हुई फसल को नुकसान नहीं हो। फसल पकते ही कटाई यथा शीघ्र करें, ताकि दाने न बिखरें तथा संभावित आंधी तूफान या ओला वृष्टि से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। बीज की फसल की कटाई, गहाई तथा भण्डारण
सावधानीपूर्वक करें, जिससे इसे शुद्ध रखा जा सके।
किसान भाई, अपने खेतों में फसलों के अवशेष जैसे गेहूं के डंठल आदि न जलाएं। इससे भूमि में विद्यमान जीवाणु , केंचुएऔर पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। मिल मालिकों, बड़े व्यापारियों तथा प्रसंकरण इकाइयों के साथ अनुबंध खेती करने पर किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं का उचित मूल्य प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़े :- अब गर्मी में भी पैदा होगी गेंहू कि यह नई किस्म, देगी बंपर उत्पादन
वैज्ञानिक मंडल :
यहाँ पर हम आपको वैज्डॉञानिकों के नंबर उपलब्ध करा रहे है आप अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए इन नम्बरों से संपर्क कर सकते है I के सी शर्मा, सस्य विज्ञान, 9200239785, डॉ ए के सिंह, कृषि प्रसार, 8319369491, डॉ डीके वर्मा, पादप प्रजनन, 9419033482, डॉ जे बी सिंह, पादप प्रजनन, 9752159512, डॉ प्रकाश टी एल, पादप रोग विज्ञान, 8817605807, डॉ राहुल गजघाटे, पादप प्रजनन, 8317036658, डॉ उपेंद्र सिंह, सस्य विज्ञान, 7987353704 ।
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –