गेहूं की कीमतों में लगातार गिरावट देखने मिल रही है। खाद्य निगम के पहले टेंडर में मिल क्वालिटी गेहूं के भावों में गिरावट आई है। 2550 रुपए में मिलें लेवाल नहीं रही। जिन व्यापारियों मिलों के टेंडर खुले हैं, वे 20 रुपए ऊपर में बेचवाल बन गए हैं, किंतु लेवाल नहीं है। खाद्य निगम की कार्यप्रणाली से लेवाल परेशान है। जिन्होंने भुगतान कर दिया है । स्वीकृति देने की लिस्ट अपरान्ह तक जारी नहीं की थी। लेवाल को चिंता यह है कि शनिवार-रविवार को कार्यालय बंद रहते हैं अतः समय से गेहूं कैसे उठाएंगे।
पिछले दिनों गेहूं के लिए हा हा कार मचा हुआ था। खाद्य निगम के पास जितना स्टॉक है, वह अगले 3-4 टेंडर में समाप्त हो जाएगा। इससे घबराने जैसी बात नहीं रही। एक माह बाद निमाड़ में नए गेहूं की आवक शुरू हो जाएगी, जबकि गुजरात तैयारी में है। अभी तक गेहूं के लिए हा हा कार मच रहा था। 25- 30 लाख टन गेहूं बाजार में आने के बाद स्थिति तनाव से मुक्त हो गई है।
सर्वाधिक दिक्कत अब स्टॉकिस्टों को होगी। उन्हें काफी नीचे भाव पर गेहूं बेचना पड़ सकता है। ऊपर में मिल क्वालिटी 3050 रुपए बिका था। वर्तमान 2550 बोल रहे हैं, 2-4 दिन में 2500 रुपए में बेचवाल आ सकते हैं। मालवराज में भी लेवाल पीछे हट गए हैं। खाद्य निगम के गोदामों से मालवराज भी बड़ी मात्रा में निकलने वाला है। हालांकि क्वालिटी शायद ही अच्छी निकले। तुअर के भावों में घटबढ़ बनी हुई है।
यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार ने जारी किए किसानों को 74 करोड़ रुपए, प्रति एकड़ मिलेगी 3600 की राशि
दालों में लेवाली का अभाव बना हुआ है। अन्य दलहनों के भाव भी लगभग स्थिर रहे। डॉलर चने की आवक नया 70 से 75 बोरी एवं पुराना 400 बोरी की रही। डॉलर चना 6500 से 10800 मध्यम 11000 से 12200 बोल्ड 12300 से 12400 रुपए। नया डॉलर चना 10500 से 12200 रुपए बिका। जानकार वर्ग का कहना है कि सरकार दलहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए एवं किसानों का सहयोग करने के लिए कदम उठाएगी। सस्ते दामों पर उत्पाद उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी और आयात भी होगा।
यह भी पढ़ें – mpeuparjan.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें मोबाइल से गेहूं का पंजीयन
मंडी में नए चने, धनिया और राजगीरा की आवक
खरगोन लाइन से 12 कट्टे नए चने की आवक हुई। वरिष्ठ आढ़तिया महेंद्र कुमार प्रकाशचंद्र ने नवजीवन दाल मिल को 4951 रुपए में मुहूर्त में विक्रय किया। महेश्वर तहसील के ग्राम नादरा से किसान भंवरसिंह सोलंकी 31 बोरी नया धनिया लेकर आए। जिसे नीलामी में पाटनी ट्रेडर्स ने 6171 रुपए में क्रय किया। 2 फरवरी को व्यापारिक मंडी में सिंघाना से 2 बोरी राजगीरा की आवक लखन इंटरप्राइजेस के यहां हुई । जिसे अभय दलाल के मार्फत 8100 रुपए में फर्म मोहनलाल संस ने क्रय किया।
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –