गेहूं के और गिरेंगे दाम, FCI इस रेट पर बाजार में गेहूं करेगा नीलाम

भारत में गेहूं के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थीं। गेहूं के दाम मंडी में जनवरी माह में 3000 रु. प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। जिस से किसान काफी खुश थे। गेहूं के भाव में लगातार बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान हो गयी थी, दाम बढ़ने से आटा की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मौजूदा हालत को देखते हुए सरकारी एजेंसी FCI ने गेहूं को खुले बाज़ार में बेचने का निर्णय लिया। यह खबर सुनते ही मंडिओं में गेहूं के भाव में गिराबट आ गयी।

MP की मंडिओं में नए गेहूं की आवक शुरू हो गयी है जिसके किसानों को गेहूं का भाव 3000 के आसपास मिल रहा था। लेकिन सरकार की घोषणा के बाद गेहूं का भाव 2500 के आसपास आ गया है। अब सरकार ने यह भी निर्णय ले लिया है की कितने भाव में गेहूं को बाज़ार में बेचना है। अब गेहूं के भाव में आगे भी गिराबट देखने को मिल सकती है।

इस तारीख से शुरू होगी नीलामी

एफसीआई ने बयान दिया है कि एक फरवरी से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू कर दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत खुले बाजार में थोक उपभोक्ताओं को करीब 30 लाख टन गेहूं बेचा जाएगा. इससे देश में बढ़ रही गेहूं और आटे की कीमतों को कम करने पर लगाम लगेगी. किसानो को नुकसान होगा और किसानों को गेहूं के भाव कम मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – ladli behna yojana : लाड़ली लक्ष्मी के बाद अब ‘लाड़ली बहना योजना’, खाते में आयगे हर महीने 1000 रु.

10 दिन में और घट सकती है गेहूं के भाव

FCI का बयान सामने आने के बाद भारतीय बाजार में गेहूं के भाव पर असर देखने को मिला है. गेहूं की कीमत में 6 से 9 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. मंडी रिपोर्ट के अनुसार, एफसीआई ने गेहूं बेचने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं उतारने की जो भी योजना तैयार की गई है. इसका असर अगले 10 दिन में बाजार में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें – सोलर पंप सब्सिडी योजना में मिल रहा 100 % अनुदान, यहां करें आवेदन

आने बाले 10 दिनों में मंडी में नए गेहूं की आवक शुरू हो जायगी आवक बढ़ने से गेहूं के भाव में भी कमी आ जायगी। आटे की कीमतों में गिरावट आने की पूरी उम्मीद है. व्यापारियों का कहना है कि टेंडरिंग प्रोसेस खत्म होगा और बाजार में गेहूं पहुंचेगा तो गेहूं की कीमतों में ऑटोमैटिक ही गिरावट आ जाएगी.

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment