बकरी पालन कर कमाए कम लागत में अधिक मुनाफा, मिलेगी 90% तक की सब्सिडी

बकरी पालन कर कमाए कम लागत में अधिक मुनाफा, 90% तक सब्सिडी भी मिलेगी जानिए क्या है पूरी जानकारी भारत में लोग बकरी पालन के कारोबार से मोटी रकम कमा रहे हैं. बकरी फार्म (Goat Farm Business) ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं. इस बिजनेस से आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं, वहीं नुकसान की चिंता भी नहीं होती है. बकरी के दूध से लेकर मांस तक हर चीज की मार्केट में बंपर डिमांड है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी मांग है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है और वैल्यू भी ज्यादा है.

इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि वर्तमान इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.

यह भी पढ़े :- पहली बार गेंहू पर लगाया जा रहा बड़ा धन, रिकार्ड पैदावार के बाद भी बिक रहा महंगा

इस तरह मिलेगी सब्सिडी

इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़े :- तस्वीरों में देखिये कैसे ओलावृष्टि में तबाह हो गयी करोड़ो की फसल, किसान फिर हुए परेशान

बकरी पालन में आएगा इतना खर्च

इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है. यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है. बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है.

यह भी पढ़े :- बंजर भूमि से पैसा कमाने के लिए शुरू करे यह खेती, होगी शानदार कमाई, सरकार भी कर रही मदद

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment