किसानो को मिलेगा इस मेले में ट्रेक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र जीतने का मौका

कृषि विकास मेला 2023 

10 मार्च से एक ऐसे ही कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां किसानों को लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रति दिन एक छोटा ट्रैक्टर, सुपर सीडर एवं पॉवर वीडर मशीन दी जाएगी। वहीं मेले के अंतिम दिन बड़ा ट्रैक्टर लकी ड्रॉ में निकाला जाएगा। हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में 10 से 12 मार्च के दौरान तीन दिवसीय कृषि विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विकास मेला, 2023 का आयोजन मेला ग्राउंड, नजदीक गेट नम्बर 3, बालसम्बंध रोड, चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार, हरियाणा में 10 मार्च से किया जाएगा जो 12 मार्च तक चलेगा। मेले में किसानों को नई कृषि तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा किसान यहाँ से विभिन्न फसलों के उन्नत किस्मों के बीज भी ख़रीद सकेंगे।

मेले में यह रहेगा खास

इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के प्रगतिशील किसानों को नई कृषि तकनीकों से अवगत करवाने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा किसानों के मध्य फसल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।

यह भी पढ़े :- iffco fertilizer dealership : डीलरशिप के नाम पर खाद व्यापारी से लाखों की ठगी

इसी प्रकार, रबी फसलों की नई किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और मिट्टी व पानी के नमूनों की सामान्य शुल्क पर जांच की जाएगी। कृषि संबंधित समस्याओं एवं समाधान विषय पर प्रश्नोत्तरी सभा होगी और खरीफ फसलों व सब्जियों के प्रमाणित बीजों की जानकारी दी जाएगी एवं बिक्री की जाएगी।

ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र दिए जाएँगे ईनाम में

प्रवक्ता के अनुसार इस कृषि विकास मेला में जहां हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे वहीं लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रतिदिन एक छोटा ट्रैक्टर, सुपर सीडर व पॉवर विंडर मशीन तथा 12 मार्च 2023 को किसानों को बड़ा ट्रैक्टर जीतने का मौका मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस विषय में और अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802117 पर कॉल करके ली जा सकती है।

यह भी पढ़े :- Wheat : मौसम बदलने से भी अब नही पड़ेगा गेहूं की उपज पर असर, जानिए कैसे ?

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment