krashi yantra anudan किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को आधे रेट पर कृषि यंत्र प्रदान कराये जाते है। जिसमें किसानों को खेती के लिए उपयोग होने वाले कृषि यंत्र पर सब्सिडी दी जाती है। इस प्रक्रिया के लिए e krashi यंत्र अनुदान किसान कल्याण तथा कृषि विकाश विभाग पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
कृषि यंत्र पर अनुदान krashi yantra anudan लेने के लिए किसान को सबसे पहले अपने बैंक जिस बैंक में खाता है वहां से डिमांड ड्राफ्ट यानि DD बनवाना जरुरी है। DD की राशि सभी कृषि यंत्र पर अलग अलग है। सभी यंत्र की राशि निचे तालिका में दर्शायी गयी है। इस राशि अलावा बैंक में कुछ कमिशन में देना होगा। DD उसी नाम से बने जिस नाम से आवेदन किया जा रहा है।
कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए DD की राशि
कृषि यंत्र | राशि (रू.) |
ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर | 5000/- |
स्वचालित रीपर कम बाइंडर | 5000/- |
रोटोकल्टीवेटर | 5000/- |
रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) | 5000/- |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) | 5000/- |
श्रेडर/मल्चर | 5000/- |
विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) | 2000/- |
कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें –
अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की वेबसाइट https://farmer.mpdage.org पर विजिट करना होगा। अगर आपने पहले भी आवेदन किया हुआ है तो आप अपने आधार को otp के माध्यम से वेरीफाई करके आवेदन कर सकते है।
अगर किसान पहली बार कृषि यंत्र की सब्सिडी के लिए आवेदन कर रहे है तो उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वही, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी। आवेदन करने के पूर्व यह सब जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
आवेदन की समय सीमा
कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित
दिनांक: 19 सितम्बर 2024, दोपहर 12 बजे से
अवधि: 29 सितम्बर 2024 तक
यंत्रों की सूची:
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- स्वचालित रीपर कम बाइंडर
- रोटोकल्टीवेटर
- विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/मोटर ऑपरेटेड)
- रीपर (स्वचालित/ट्रैक्टर चलित)
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम)
- श्रेडर/मल्चर
लॉटरी की तिथि: 30 सितम्बर 2024
आवेदकों से निवेदन है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए संबंधित पोर्टल पर संपर्क करें। जिन किसानों को krashi yantra anudan मिलेगा उन किसानो के नाम का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जायगा।