इन कृषि यंत्र पर मिल रही सब्सिडी जल्दी यहां से करें आवेदन

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में किसानों के लिए महंगे कृषि यंत्र कम दाम में प्राप्त हो जाते है। प्रत्येक कृषि कार्य के लिए कृषि यन्त्र की जरुरत होती है। लेकिन कीमत अधिक होने से छोटे किसान कृषि यन्त्र नहीं खरीद पाते ऐसे किसानोंके लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना बरदान सावित हुई। कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना में किसानो को ट्रैक्टर पर सब्सिडी, थ्रेसर पर सब्सिडी, हार्वेस्टर पर सब्सिडी, पाइप लाइन पर अनुदान, कल्टीवेटर पर सब्सिडी, रोटावेटर पर सब्सिडी एवं अन्य कृषि यन्त्र पर अनुदान दिया जाता है।

इस बार भी कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना शुरू हुई है जिसमे जारी लक्ष्यों के विरुद्ध राज्य के किसान दिनांक 25 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजे से 01 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 02 फरवरी 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे जारी कर दी जाएगी।

इन कृषि यंत्रों पर दी जा रही है अनुदान Subsidy

रबी फसलों की कटाई का समय नजदीक आ रहा है, ऐसे में सरकार ने फसल कटाई एवं फसल अवशेष प्रबंधन सम्बंधित कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। जो इस प्रकार हैं:-

  • स्ट्रॉ रीपर
  • स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चालित)
  • श्रेडर/मल्चर

किसानों को कृषि यंत्र के लिए डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा

कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए किसानों को इतनी धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना होगा :-

  • स्ट्रॉ रीपर – 10,000 रूपये
  • स्वचालित रीपर / ट्रेक्टर रीपर – 5,000 रूपये
  • श्रेडर मल्चर – 5,000 रूपये

किसान की किस्मत चमकी, मंडी में गेहूं बिका 6700 रु. प्रति क्विंटल के ऊपर

अनुदान पर कृषि यंत्र लेने हेतु यहां करें आवेदन

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने ज़िले के कृषि विभाग या कृषि यंत्री कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं या कृषि अभियांत्रिकी संचनालय के पोर्टल https://dbt.mpdage.org पर जाकर देख सकते हैं।

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

Leave a Comment