ladli behna yojana : लाड़ली लक्ष्मी के बाद अब ‘लाड़ली बहना योजना’, खाते में आयगे हर महीने 1000 रु.

चुनावी साल नजदीक आते ही सरकार नयी नयी घोषणा करने लगी है। सरकार नयी योजना लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करने जा रही है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सरकार लड़किओं के खाता में पैसे जमा करेंगे। लाड़ली बहना योजना क्या है, लाड़ली बहना योजना में कितने पैसे मिलेंगे, ladli behna yojana किस राज्य के लिए है। लाड़ली बहना योजना में आवेदन कैसे करें। जानते है इस पोस्ट में।

लाड़ली बहना योजना क्या है

लाड़ली एक और दो के बाद अब चुनावी साल में महिलाओं के लिए नई स्कीम ‘लाड़ली बहना योजना’ आने वाली है। इसमें पात्र परिवार की बहन को हर महीने एक हजार रुपए उनके खाते में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नर्मदा जयंती पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला चाहे किसी धर्म की हो, सरकारी नौकरी हो या अन्य योजना का लाभ मिल रहा हो, उन्हें 1000 रु. महीना देंगे।

credit – dainik bhaskar

यह भी पढ़ें – इन राज्यों दी जा रही है बिना ब्याज के लाखों रुपये का लोन, किसान भाई लाभ लेने के लिए शुरू करें ये काम

लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता

बस महिला आयकर दाता न हो। इस स्कीम पर पांच साल में करीब 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीएम ने कहा कि नर्मदा के पवित्र तट पर अभी तक लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी थी, अब यहीं लाड़ली बहना योजना बनेगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी और अजा-अजजा वर्ग की महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना की पात्र होंगी।

यह भी पढ़ें – खेती में यूरिआ खाद का उपयोग बंद करेगी सरकार

जैत गांव में नर्मदा जयंती महोत्सव- 2023 एवं जैत गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज जो भी हूँ नर्मदा मैया और जैत की माटी की वजह से हूं। जैत मेरी सांसों में है। आज जो गौरव दिवस है, उससे जिंदगी में उत्साह और आनंद मिलेगा। अपने गाँव का सम्मान इस माटी की शान और आपकी आन मैंने पूरी दुनिया में बढ़ाने की कोशिश की है। गांव को गांव को नशामुक्त करना .

यह भी पढ़ें – सोलर पंप सब्सिडी योजना में मिल रहा 100 % अनुदान, यहां करें आवेदन

Leave a Comment