मध्य प्रदेश में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की फसलों को हुआ है। कई जिलों में बारिश तेज आंधी और ओलावृष्टि से 80% से भी ज्यादा फसले खराब हो चुकी हैं, जिसको लेकर किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। लेकिन अब किसानों के लिए एक राहतभरी खबर हैं। शिवराज सरकार ने खराब फसलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
7 दिनों में सर्वे का दिया निर्देश
शिवराज सरकार ने किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए सर्वे के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन फसलों का सर्वे 7 दिन में कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी हो गए हैं।
यह भी पढ़े :- अब घर बैठे होगी फसल की सिचाई मिस्ड कॉल देने से ही हो जाता है पम्प चालू, आप भी कर सकते है यह जुगाड़
सीएम ने कहा कि ‘प्रदेश के कुछ जिलों में असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिये थे। जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, वो चिंता न करें। मैं साथ हूं। आपको राहत राशि व फसल बीमा का भी लाभ मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
10 दिनों में मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले 10 दिनों में किसानों को राहत राशि देने का काम शुरू हो जाएगा। सीएम शिवराज ने देर रात अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे कर मुआवजा राशि वितरण करने की बात कही है। सीएम ने कहा कि फसल क्षति सर्वे का काम पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाए, जबकि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी प्रक्रिया गंभीरता से होना चाहिए।
यह भी पढ़े :- अब किसानो को घर बैठे मिलेगे 46 हजार रूपये, करना होगा यह काम
बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से रवि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा गेंहू, चना, मसूर और सरसों की फसल बर्बाद हुई है। जिससे किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। फिलहाल सरकार की तरफ से राहत राशि दिए जाने की घोषणा से किसानों को थोड़ी राहत जरुर मिली है।
यह भी पढ़े :- Indore Mandi Bhav : इंदौर मंडी भाव 10 मार्च
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –