पशु एम्बुलेंस घर आकर करेगी गाय-भैंस का मुफ्त में इलाज, बस करना होगा इस नंबर पर कॉल पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा पशुओं के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कई नई योजनाएँ शुरू की जा रही हैं, इसमें पशुओं का टीकाकरण, टैगिंग, नस्ल सुधार आदि शामिल है। इस कड़ी में पशुपालकों को घर बैठे स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार राज्य में 1 अप्रैल से पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है।
टोल फ़्री नम्बर
सरकार 108 एम्बुलेंस सुविधा जैसे एक टोल फ़्री नम्बर भी जारी करेगी। जिस नंबर पर कॉल करके पशुपालक पशु एम्बुलेंस घर पर बुला सकते हैं। इस एम्बुलेंस सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस रहेगी, जिसमें एक डॉक्टर, एक कम्पाउण्डर एवं एक ड्रायवर उपस्थित रहेंगे। इस तरह पशु एम्बुलेंस एवं कॉल सेंटर से कुल 1238 लोगों को नौकरी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़े :- खेती के साथ-साथ किसान भाई करे यह बिजनेस शुरू बन जायेगे अमीर, नाबार्ड भी करता है मदद
सडको पर दौडती नजर आएगी पशु एम्बुलेंस
प्रति वाहन में मौजूद रहेगा यह स्टाफ
- एक पशु चिकित्सक
- एक पैरावेट
- एक वाहन चालक सह-सहायक
इस वाहन में होगी यह सुविधाए
- पशु चिकित्सा
- लघु शल्य चिकित्सा
- कृत्रिम गर्भाधान
- रोग अन्वेषण से सम्बंधित उपकरण स्थापित रहेगे
- प्रचार प्रसार के लिए प्रोजेक्टर एवं स्पीकर भी लगाया जाएगा
- यह भी पढ़े :- गाय की सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल साहिवाल की पहचान एवं देखभाल ऐसे करे तो देगी दिन में 50 से 60 लीटर दूध
गो-वंश वन विहार का निर्माण
मंत्री श्री पटेल ने कहा था की में अलग-अलग और छोटी-छोटी गो-शालाओं की जगह एक बड़ी गो-शाला में बेसहारा गायों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। इससे गायों की देखभाल अच्छी होने के साथ गोबर और गो-मूत्र अधिक होने से उनकी आत्म-निर्भरता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 10 गो-शालाओं को जोड़ कर एक गो-वंश वन विहार बनायें।
यह भी पढ़े :- किसान भाई करे सिर्फ एक बार लाल सोने की खेती, हो जायेगे मालामाल होगी बम्पर कमाई
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –