समर्थन मूल्य खरीदी में मूंग एवं उड़द की सीमा 25 क्विंटल से 40 क्विंटल प्रति किसान बढ़ाई गयी, आदेश जारी

मध्यप्रदेश में हो रही समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी samarthan mulya moong kharidi में पहले किसान से केवल 25 क्विंटल प्रति किसान प्रति दिन मूंग की खरीदी की जाती थी। ऐसे में जिस किसान का रकबा कितना भी अधिक हो उस से केवल समर्थन मूल्य पर 25 क्विंटल मूंग की खरीदी की जाती थी। अगर किसान ने 100 क्विंटल मूंग का उत्पादन किया है तब भी वह केवल 25 क्विंटल मूंग ही बेच सकता था।

ऐसी प्रकार की समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश की कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने दिल्ली में किसान सचिव से किसानो को हो रही समस्या से अवगत कराया, यह जानकारी हमने आपको पिछली पोस्ट में दी थी। जिसके बाद दिनांक 6 सितम्बर को भारत सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया की किसानों से समर्थन मूल्य पर प्रति दिन 25 क्विंटल की बजह 40 क्विंटल मूंग या उड़द की खरीदी की जायगी। यह जानकारी मंत्री श्री पटेल ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी।

order copy of samarthan moong limit increas

अब किसानो से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी 25 की जगह 40 क्विंटल की जयगी। जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें। किसान सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ें।

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

यह भी पढ़ें

1गेहूं की 10 best वैरायटी
2बैंक से कम समय में kisan credit card (KCC)कैसे बनवाये
3beej gram yojana : किसान अपने गांव में बीज बैंक बनाकर कमाएं लाखों रु. जानिए कैसे
4अधिक उत्पादन वाली मूंग की वैरायटी
5सोयाबीन की अधिक उपज देने वाली कीट प्रतिरोधी नयी वैरायटी
6PM Kisan FPO Yojana: किसानों को सरकार देगी 15 लाख रुपये की मदद, जानिए क्या है योजना

Leave a Comment