FCI द्वारा सरकारी गेहूं को खुले बाजार में बेचने के फैसले के बाद गेहूं के भाव में कमी आ गयी थी। जिस से गेहूं के भाव 3 हज़ार से 2500 तक आ गए। मंडी में भी गेहूं के भाव में कमी आ गयी है। लेकिन अब दोवारा गेहूं भाव में तेज़ी देखने को मिल रही है। बाजार में धीरे धीरे नए गेहूं की आवक भी शुरु हो गयी।
पिछले सप्ताह सरकार द्वारा सरकारी भंडार से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की घोषणा के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी बाजार में गेहूं पहुंचने के लिए एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। घोषणा के तुरंत बाद ही गेहूं का बाजार लगभग 600 रुपए तक नीचे आ गया।
दिल्ली लारेंस रोड पर अधिकतम भाव 3250 तक देखे गए, जो अगले ही दिन लगभग 2600 रुपए के आसपास आ गए। वहीं आटे और मैदा, सूजी की कीमतों पर भी दबाव दिखाई दिया। दो दिन बाद प्राइवेट स्टॉकिस्टों ने अपनी बिकवाली घटा दी और आटा मिलों के पास हैंड टू माऊथ ही स्टॉक चल रहा था। जबकि आटा और मैदा, सूजी की मांग में कोई कमी नहीं है।
यह भी पढ़ें – 3 फरवरी को 80 लाख किसानों के खाता में जमा होगी राशि, इन किसानों को मिलेगा लाभ
सरकारी गेहूं आने में अभी समय लग रहा है और प्राइवेट स्टॉकिस्टों के पास भी अधिक माल नहीं है। जानकारों का कहना है कि सरकार द्वारा जो 2350 रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय किया गया है, वह खर्चे- भाड़े मिलाकर 100 से 150 रुपए और महंगा पड़ेगा। इतना ही नहीं राज्यवार अलग-अलग डिपूओं के भाव भी मामूली अंतर के साथ दिखाई दे सकते हैं। इसलिए गेहूं बाजार में फिलहाल 100 से 50 रुपए की तेजी वापिस दर्ज हो गई है।
यह भी पढ़ें – किसानो के लिए बड़ी खबर, इन किसानो को नहीं मिलेगा 13वी क़िस्त का पैसा, ऐसे देखें अपना नाम
मंगलवार को दिल्ली लारेंस रोड पर राजस्थान लाइन का गेहूं 2800 पर खुलकर थोड़ी देर में 2850 पर पहुंच गया। उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह गेहूं के दाम 2900 रुपए तक भी पहुंच सकते हैं, लेकिन इससे अधिक तेजी की संभावना कम है, क्योंकि सामने गेहूं की फसल तैयार है और इस बार उत्पादन भी पहले की तुलना में काफी अधिक होने की संभावना है। इसके बावजूद नए सीजन में गेहूं का बॉटम 2400- 2500 से नीचे नहीं लगता है।
गेहूं का मंडी भाव देखें – gehu mandi bhav : आज का गेहूं मंडी भाव 02 फ़रवरी
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –