HomeMandi Bhav1509 का उत्पादन 50 प्रतिशत घटा, भाव में 1000-1200 तेज़ जानिए क्या...

1509 का उत्पादन 50 प्रतिशत घटा, भाव में 1000-1200 तेज़ जानिए क्या है 1509 1121 धान का भाव

बासमती धान के उत्पादक किसानों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने की संभावना है। उत्तर भारत की धान उत्पादक मंडियों में बासमती की 1509 आना शुरु हो गई है और पिछले साल की तुलना में इसे लगभग एक हजार रुपए प्रति क्विंटल अधिक दाम मिल रहा है। उत्तरप्रदेश की कुछ मंडियों में सुगंधा, शरबती जैसी किस्में भी आ रही हैं जिन्हें अच्छा भाव मिल रहा है। दिल्ली की नरेला मंडी में कभी-कभी 1121 पुराना धान देखने को मिलता है और इसे 3100-3400 के बीच भाव मिल रहा है।

मंडियों की यह शुरुआती स्थिति आगामी सीजन के मजबूत रहने का संकेत देती है। जानकारों ने खेत खजाना को बताया कि इस बार 1509 की आवक पिछले साल की तुलना में लगभग 45-50 प्रतिशत कम होने की आशंका है जिसके चलते चावल व्यापारी इस किस्म को हाथों हाथ उठा रहे हैं। इस बार 1509 में ब्रोकन की शिकायत भी काफी कम है जिससे दाम अच्छे मिल रहे हैं। इसी प्रकार 1121 और 1401 की आवक भी लगभग 30 प्रतिशत कम रहने की आशंका जताई जा रही है।

इसलिए अभी से इन किस्मों के पुराने धान को भी अच्छा दाम मिल रहा है। जानकारों का यह भी कहना है कि अभी तक भारतीय बासमती के निर्यात का लक्ष्य वही 40-44 लाख टन के आसपास है लेकिन इस बार इसमें थोड़ा बहुत सुधार भी हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार चीन में धान की फसल बाढग्रस्त होने के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है इसलिए चीन की ओर से भारतीय बासमती की मांग पहले से अधिक हो सकती है।

1509 व 1121 के मंडी में भाव

हालांकि कंटेनरों की उपलब्धता और बढे हुए भाड़े के साथ-साथ स्थानीय ट्रांसपोर्ट कैरेज भी महंगा होने के कारण निर्यातकों को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ सकता है। पिछले एक सप्ताह में 1509 को हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश, उतराखंड की मंडियों में 2900 रुपए से लेकर 3300 तक के भाव मिल रहे हैं। सहारनपुर में 1509 कम्बाईन क्वालिटी को 2900 रुपए और हैंड क्वालिटी को 2950 रुपए भाव मिल रहे हैं। गढमुक्तेश्वर मंडी में 1509 की हैंड वैरायटी को 3100 रुपए तक का भाव जबकि कम्बाईन वैरायटी को 2800- 2951 रुपए के भाव दिए जा रहे हैं। अलीगढ़ में भी 1509 के दाम 3105 पर चल रहे हैं।

मंडी भाव देखें – kota mandi bhav today कोटा मंडी भाव आज का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular