Homeकिसान न्यूज़इस मंडी ने तोड़े नरमा भाव के रिकॉर्ड, 13335 रु. प्रति क्विंटल...

इस मंडी ने तोड़े नरमा भाव के रिकॉर्ड, 13335 रु. प्रति क्विंटल बिका नरमा जाने आज का भाव

पिछले कुछ सप्ताह से नरमा कपास के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. नरमा के भाव मंडी में हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस सप्ताह तो नरमा के भाव सरसों और रायडा से भी आगे निकल गया. मध्यप्रदेश के आष्टा में गेहूं का भाव 5 हजार सात सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव से भी आगे निकल गया है. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

महाराष्ट्र की कृषि उपज मंडी में इन दिनों नरमा कपास की जोरदार आवक हो रही है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे। सिंदी की कृषि उपज मंडी में नरमा 13 हजार 335 रूपये तक बिकी। नई नरमा की उपज के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई।

किसान की जानकारी मंडी पर्ची

जिस तरह से मंडी खुलते ही नरमा का भाव वर्तमान समय में सभी रिकार्ड को तोडकर नए रिकॉर्ड बना रहा है, इसके कारण व्यापारी तथा किसान दोनों हैरान है . देश में नरमा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5515 रूपये प्रति क्विंटल है जबकि अभी खुले बाजार में इसकी कीमत 3 गुना तक बढ़ गई है . नरमा 11,000 रूपये से भी ज्यादा भाव किसानों को मिल रहा है .

अन्य मंडी में आज का नरमा भाव देखें

मंडी का नामनरमा बोली भाव  (₹/क्विंटल)
अबोहर नरमा12220
आदमपुर नरमा11595
ऐलनाबाद नरमा11621
कलायत नरमा11890
फतेहाबाद नरमा12222
बरवाला नरमा11500
भुना नरमा10012
श्री गंगानगर नरमा12050
संगरिया नरमा11913
सिंदी महाराष्ट्र कापूस (नरमा) का भाव13335
सिरसा नरमा11680
सेलू (महाराष्ट्र) में कापूस (नरमा) का भाव12905
हनुमानगढ़ नरमा12005

हमारी वेबसाइट पर रोजाना मंडी भाव प्रकाशित किये जाते है ताज़ा मंडी भाव लेटेस्ट रिपोर्ट पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें , आपसे निवेदन है पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।

ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular