HomeMandi Bhavइटारसी मंडी मूँग भाव में तेज़ी, 7325 ₹ क्विंटल तक पहुँचे रेट...

इटारसी मंडी मूँग भाव में तेज़ी, 7325 ₹ क्विंटल तक पहुँचे रेट itarsi mandi bhav

kisan news मूंग की खेती कर रहे किसानो के लिए अच्छी खबर आयी है जो किसान लम्बे समय से मूंग रेट में वृद्धि के लिए इंतज़ार कर रहे थे। इटारसी मंडी में मूंग भाव में एक हफ्ते से तेज़ी देखि जा रही थी जो अब समर्थन मूल्य से भी ज्यादा हो गयी है। व्यापारिओं की माने तो यह तेज़ी लम्बे समय तक बनी रहेगी। अंतराष्ट्रीय बाजार में मूंग की माँग और सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी करने से यह तेज़ी देखी गयी है।

कृषि उपज मंडी समिति इटारसी जिला-होशंगाबाद के मुख्य मंडी प्रागंण में खुली नीलामी के माध्यम से एक सप्ताह में कृषकों की कृषि उपज मूगं के भाव 7325 रूपये तक पहुंच चुके है। जिससे मूंग के भाव में काफी बडोत्तरी हुई है। दिनांक 27.08.2021 को मंडी इटारसी में मूगं समर्थन मूल्य 7195/-रू0 से अधिक पर विकय हुई,जिसके कारण कृषकों को लगभग 130/-रू0 अधिक प्राप्त हुआ
कृषकों के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई है।

पिपरिया मंडी भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें

कृषकों को मूगं के भाव सबसे ज्यादा प्राप्त हुये है उन कृषकों के नाम इस प्रकार है:-

किसान का नाम :- श्री नन्हेलाल मानागाँव
मूगं भाव- 7325/-

फर्म का नाम

हनुमान दाल मिल,इटारसी
माननीय क्षेत्रीय विधायक श्री सीतासरन जी शर्मा ,

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह भारसाधक अधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी महोदय एवं मण्डी प्रशासन द्वारा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सभी प्रकार की farming सम्बन्धी जानकारी और मंडी भाव के लिए हमारी website पर विजिट करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular