HomeMandi BhavKapas mandi bhav : इस मंडी ने श्री गणेश मुहूर्त में थोड़े...

Kapas mandi bhav : इस मंडी ने श्री गणेश मुहूर्त में थोड़े नरमा (कपास) भाव के रिकॉर्ड

इन दिनों नरमा की नई फसल की आवक शुरू हो गई । किसानों के सफेद सोने के रूप में पहचानी जाने वाली कपास के नए सीजन में खरोगोन कृषि उपज मंडी में श्री गणेश 7 सितंबर को किया गया । जिसमे किसान अपनी उपज को लेकर मंडी प्रांगण में पहुंचे । नरमा के श्री गणेश महुरत में किसानों को फसल का उचित दाम मिला

पिछले कुछ सप्ताह से नरमा कपास के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. नरमा के भाव मंडी में हर दिन इस साल का पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस सप्ताह तो नरमा के भाव सरसों और रायडा से भी आगे निकल गया. मध्यप्रदेश के आष्टा में गेहूं का भाव 5 हजार सात सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव से भी आगे निकल गया है. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

narma mandi bhav

मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडी खरगोन में आज नरमा कपास की आवक शुरू हुई। बुधवार को भी बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे। खरगोन की कृषि उपज मंडी में नरमा 12000 रूपये प्रति क्विंटल तक बिकी। नई नरमा की उपज के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी

देश की अन्य मंडी में नरमा का भाव

रावतसर मंडी नरमा भाव 9551

भट्टू मंडी नरमा भाव 9900/9950

हनुमागढ़ मंडी नरमा का भाव 10151

आदमपुर मंडी नरमा का भाव 10252

फतेहाबाद मंडी नरमा भाव 10000
फतेहाबाद मंडी कपास का भाव 8600

बरवाला मंडी नरमा का भाव 10000

सिरसा मंडी नरमा का भाव 10413

ऐलनाबाद मंडी नरमा का भाव 9950/9975

संगरिया मंडी नरमा भाव 9411

खरगोन मंडी नरमा मुहूर्त 11001

हांसी नरमा भाव 10050

होडल मंडी नरमा 9800

उकलाना मंडी नरमा भाव 10150

पीलीबंगा मंडी नरमा भाव 10011

मंडी भाव के लिए ग्रुप से जुड़े

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular