समर्थन मूल्य मूंग खरीदी जो की 12 जून से शुरू होनी थी लेकिन nic पोर्टल में आग लगने की बजह से खरीदी शुरू नहीं हो पायी थी। इसके उपरांत राज्य के विभिन जिलों में 07 जुलाई से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू की गयी। जो की 30 जुलाई तक ही की जानी थी। लेकिन इतने कम समय में समर्थन मूल्य खरीदी न होने के कारण मूंग उपार्जन की अवधि भी बढ़ा दी गयी है।
मूंग स्लॉट बुक कब तक होंगे
समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की अवधि को 07 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। मूंग बेचने के लिए किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग होना जरुरी है। मूंग स्लॉट बुकिंग की अवधि 31 जुलाई तक कर दी गयी है। किसान इस डेट तक मूंग बेचने के लिए स्लॉट बुक कर सकते है।
मूंग खरीदी की अवधि बढ़ने का आदेश
खेती जानकारी व मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –