Homeकिसान न्यूज़रतलाम मंडी में गेहूं 4246 रुपये क्विंटल बिका और बढ़ेगे भाव

रतलाम मंडी में गेहूं 4246 रुपये क्विंटल बिका और बढ़ेगे भाव

Kisaan news गेहूं के भाव में तेजी जारी है। नमस्कार किसान भइयों । आज इस पोस्ट में गेहूं के भाव में हुई तेज़ी के बारे में बात करेंगे हमारी वेबसाइट पर मंडी भाव संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है रोजाना मंडी भाव के लिये हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकते है।

Mandi Bhav slip

अनाज मंडी में बुधवार को शरबती गेहूं 4,246 रुपए प्रति क्विंटल बिका। इस सीजन में यह पहला मौका है जब शरबती गेहूं इस भाव पर बिका है। कारोबारियों के मुताबिक इस गेहूं में आगे भी तेजी जारी रहेगी और यह पांच हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिक सकता है। गेहूं का सीजन शुरू होने के साथ ही गेहूं की बंपर आवक शुरू हो गई है। सोमवार को शरबती गेहूं की 15 ट्रॉली की आवक रही और गेहूं उचे में 4,246 रुपए प्रति क्विंटल बिका। यह शरबती गेहूं शेरूखेड़ी का किसान शौकत खां लेकर आया था। 35 क्विंटल गेहूं की खरीदी मंडी के व्यापारी हितेश पारख ने की। व्यापारी ने बताया सिहोरी क्वालिटी का गेहूं और साफ गेहूं था और नमी नहीं थी।

5 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक सकता है शरबती गेहूं

मंडी व्यापारी मनोज जैन ने बताया गेहूं के भाव में आगे भी तेजी रहेगी। शरबती गेहूं 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिक सकता है। इस बार उत्पादन कम निकल रहा है। इससे गेहूं के भाव ज्यादा हैं। मंडी में शरबती गेहूं की 400 क्विंटल रोज की आवक है।

मंडियो में दलहन के हाल

डॉलर चने की आवक 15 हजार बोरी की होने के बाद भी
भावों में करीब 200 रुपए की तेजी रही। इंदौर मंडी में 2500 बोरी डॉलर चने की आवक रही। पुराना डॉलर धीरे-धीरे कम पड़ता जा रहा है। नीलामी में नया डॉलर 6600 से 7200 रुपए। कुछ ट्रालियां 7280, 7365, 7440 और 7550 रुपए बिकी। कंटेनरों में डॉलर चना 4244-नया 7850 पुराना 7700 रुपए, 4446-7700 पुराना 7550 रुपए 5860- 7300 पुराना 7100 रुपए। बड़नगर मंडी बंद रही। बदनावर एवं रतलाम मंडी में 500-600 बोरी हरे बटले की आवक रही और 3600 से 4000 रुपए बिका। पिछले दिनों भावों में आई गिरावट के बाद किसानों ने शायद बेचवाली कम कर दी है।

मंडी भाव whatsapp group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular