agri job: कृषि विभाग में निकली 65 पदों पर भर्तियां, ऐसे जल्दी करें आवेदन

कृषि क्षेत्र में job की तालाश में लगे युवाओं के लिए कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (Agricultural Scientists Recruitment Board) में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 65 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.


पदों का विवरण

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer) – 44 पद

फाइनेंस और एकाउंट्स ऑफिसर (Finance and Account Officer) – 21 पद

शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है जिसमे कम से कम 55% अंक के साथ फाइनल की डिग्री प्राप्त की हो . इसके साथ ही कंप्यूटर की भी जानकारी होना जरूरी है.

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. जन्म 23.08.2000 के बाद और 24.08.1991 से पहले नहीं हुआ हो. इसके साथ ही ओबीसी वर्ग (OBC Category) को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग (SC or ST Category) वालों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई हैं.

आवेदन फीस (Application Fees)

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer) पद के लिए सामान्य वर्ग (General Category) और ओबीसी वर्ग (OBC Category) को 480 रुपए देने होंगे और 20 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा.

वहीं एससी व एसटी वर्ग (SC or ST Category) के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है और 20 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा.

Scheme for EXAMINATION FOR THE POST OF FINANCE & ACCOUNTS
OFFICER –

Tier 1

section AGeneral Knowledge50 Questions
section BGeneral Intelligence & Reasoning Ability50 Questions
section CArithmetical & Numerical Ability50 Questions
section DLanguage Comprehension
(Hindi or English)
50 Questions
प्रत्येक गलत उत्तर पर मूल रूप से दिए गए अंकों के एक तिहाई का जुर्माना लगाया जाएगा

Tier 2

PaperSubjectMarks
Paper-IGeneral Awareness of Development of Economic, Social, Scientific & Cultural Fields, History & Geography of India and the World150 Marks
Paper-IIConstitution of India, Polity, Governance, Social Justice150 Marks
Paper-IIIEssay Writing-I (75 Marks)150 Marks
Essay Writing-II  (75 Marks)
Paper-IVEthics, Integrity, Aptitude150 Marks
Total of Written600 Marks

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. यह परीक्षा online के माध्यम से online center पर होगी। online center का पता admit card में दिया जायगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार कर सर्वाधिक अंक लाने वालो को प्राथमिकता दी जायगी। जिनका चुनाव इंटरव्यू के द्वारा होगा

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 जुलाई, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 अगस्त, 2021

EventDate
Release of Notification19-Jul-21
Submission of online applications starts on23 July 2021 (11.00 AM)
Last date and time for receipt of online applications23 August 2021 (05.00 PM)
Last date and time for making online fee payment23 August 2021 (05.00 PM)
Date of online objective type examination – Tier-I (CBT)**3 October 2021 (Re-scheduled)
Date of descriptive type examination – Tier-IITo be notified later
Date of Structured Interview/Personality TestTo be notified later

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.asrb.org.in पर जाना होगा और वहां दिए पदों सम्बंधित दिशा –निर्देशों के हिसाब से जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा

Online link for application CLICK HERE

Leave a Comment