HomeMandi Bhavइस मंडी ने तोड़े नरमा भाव के सारे रिकॉर्ड, आज 13501 रु....

इस मंडी ने तोड़े नरमा भाव के सारे रिकॉर्ड, आज 13501 रु. प्रति क्विंटल बिका नरमा

पिछले कुछ सप्ताह से नरमा कपास के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. नरमा के भाव मंडी में हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नये रिकॉर्ड बना रहा है. इस सप्ताह तो नरमा के भाव सरसों और रायडा से भी आगे निकल गया. मध्यप्रदेश के खंडवा में सोयाबीन का भाव 10 हजार सात सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव से भी आगे निकल गया है. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

प्रदेश की खरगोन कृषि उपज मंडी में इन दिनों नरमा कपास की जोरदार आवक हो रही है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में किसान उपज लेकर मंडी पहुंचे। खरगोन की कृषि उपज मंडी में नरमा 13 हजार 501 रूपये तक बिकी। नई नरमा की उपज के दाम अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई।

किसान की जानकारी मंडी पर्ची

narma mandi bhav

जिस तरह से मंडी खुलते ही नरमा का भाव वर्तमान समय में सभी रिकार्ड को तोडकर नए रिकॉर्ड बना रहा है, इसके कारण व्यापारी तथा किसान दोनों हैरान है . देश में नरमा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5515 रूपये प्रति क्विंटल है जबकि अभी खुले बाजार में इसकी कीमत 3 गुना तक बढ़ गई है . नरमा 11,000 रूपये से भी ज्यादा भाव किसानों को मिल रहा है .

अन्य मंडी में आज का नरमा भाव देखें

नरमा भाव बढ़ने का कारण


नरमा के मौजूदा भाव को देखकर सभी लोग हैरान है. इसका मुख्य कारण चीन तथा अन्य देशों से नरमा के आयात में आई कमी तथा नरमा से बनने वाले विभिन्न प्रकार के वस्तु में तेजी है . वही देश में नरमा की नई फसल का उत्पादन कम हुआ है , कपडा संयंत्रों और व्यापारियों के पास नरमा का नहीं के बराबर स्टॉक है जिसके कारण वायदा कारोबार में नरमा के लिए ऊंची बोली लगाई जा रही हैं.

हमारी वेबसाइट पर रोजाना मंडी भाव प्रकाशित किये जाते है ताज़ा मंडी भाव लेटेस्ट रिपोर्ट पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें , आपसे निवेदन है पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।

ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular