Homeकिसान न्यूज़सरकार ने जारी किया 2023-24 के लिए गेहूं चना जौ सरसों बाजरा...

सरकार ने जारी किया 2023-24 के लिए गेहूं चना जौ सरसों बाजरा मसूर का रबी समर्थन मूल्य MSP

मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में किसानों को रबी समर्थन मूल्य 2023-24 के लिए फसलों फसलों की msp में वृद्धि की गयी जिसमे गेहूं, चना, जौ, सरसों, मसूर, सनफ्लॉवर के समर्थन मूल्य में बृद्धि की गयी। रबी समर्थन मूल्य लिस्ट में देखें कितने रूपये की वृद्धि सरकार द्वारा की गयी।

रबी फसल समर्थन मूल्य लिस्ट 2023 24

CropsफसलेंMSP for RMS 2022-23MSP for RMS 2023-24Cost* of production 2023-24Increase in MSP (Absolute)
Wheat/गेहूं₹2015₹2125₹1065+ ₹110
Barley/जौ₹1635₹1735₹1082+ ₹100
Gram/चना ₹5230₹5335₹3206+ ₹105
Lentil (Masur)/मसूर₹5500₹6000₹3239+ ₹500
Rapeseed & Mustard/ कैनोला – सरसों₹5050₹5450₹2670+ ₹400
Safflower/ कुसुम के फूल₹5441₹5650₹3765+ ₹209

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रबी विपणन सत्र 2023-24 की रबी फसल मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों की MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल , चना की MSP में 105 रुपये प्रति क्विंटल, सनफ्लावर की MSP में 209 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल जबकि जौ (Barley) का MSP 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

क्या होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)? यह क्यों तय किया जाता है?

MSP या न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत है जिस पर सरकार, किसानों से फसल खरीदती है। ऐसे में सरकार किसानों से जिस भाव पर खाद्यान खरीदती है उसे ही न्यूतम समर्थन मूल्य या MSP (Minimum Support Price) कहा जाता है। किसी फसल का MSP इसलिए तय किया जाता है ताकि किसानों को किसी भी हालत में उनकी फसल का उचित न्यूनतम मूल्य मिलता रहे। वर्तमान में, सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।

गेहूं की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 2125 रुपये हुई

मसूर की MSP को 5500 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है। इसके अलावा, गेहूं की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है। यह अब 2015 रुपये बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

wheat variety: किसान अधिक पैदावार के लिए लगाए गेहूं की उन्नत किस्म, 75 क्विंटल तक उत्पादन

msp list 2023

FAQ

गेहूं का समर्थन मूल्य क्या है ?

Answer : मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ।

जौ का सरकारी रेट कितना है ?

Answer : जौ का सरकारी रेटविपणन वर्ष 2023-24 के लिए 1735 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ।

सरसों का समर्थन मूल्य क्या है ?

सरसों का एमएसपी ( न्यूनतम समर्थन मूल्य ) सीजन 2023-24 के लिए 400 रुपये बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है ।

चने का समर्थन मूल्य क्या है?

साल 2023 में चने का एमएसपी 105 रुपये बढाकर 5335 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular