Homeकिसान न्यूज़diesel subsidy इस राज्य के किसानों को डीजल पर मिलेगी 60 रु...

diesel subsidy इस राज्य के किसानों को डीजल पर मिलेगी 60 रु प्रति ली. सब्सिडी

कई राज्य में सामान्य से कम बरसात हुई है जिसे देखते हुए वहां की सरकार किसानो को डीजल पर सब्सिडी diesel subsidy देने जा रही है। कम होने से खेतो को पर्याप्त पानी नहीं मिला है। सरकार सूखे के हालात को देखते हुए किसानों को डीजल अनुदान diesel subsidy देने जा रही है। इसके किसानों को डीजल से चलने वाले पंपसेट के जरिए अपनी फसलों की सिंचाई करने में सहूलियत होगी। diesel subsidy डीजल अनुदान लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है।

क्या है diesel subsidy for farmers योजना

खरीफ 2022 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चलित पम्पसेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है। सिचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ किसानों को सीधे बैंक खाते में दिया जायेगा। डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से प्रारम्भ कर दिए गए है।

diesel subsidy for farmers योजना का लाभ

  • प्रति किसान अधिकतम 6 एकड़ लिए डीजल अनुदान diesel subsidy दिया जायेगा।
  • खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिचाई के लिए ख़रीदे गए डीजल पर 60 रूपये प्रति लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा।
  • धान की बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिचाई के लिए 1200 प्रति एकड़ अनुदान दिया जायगा।
  • धान मक्का की खड़ी फसल के लिए 1800 रुपए का डीजल अनुदान दिया जयगा
  • अधिक जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर 18001801551 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े – gram farming चना की खेती कैसे करें, जानिए सही समय और चना की उन्नत किस्म जो देती है 10 क्विंटल तक उत्पादन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular