मौसम_अलर्ट: राजस्थान में सक्रिय बादलों का फुटाव, जल्द ही हरियाणा में करेगे एंट्री:
आज राजस्थान में कल के मुकाबले ज्यादा शशक्त बादल बने रहे हैं। इस समय बीकानेर, दक्षिण हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, राजसमंद, सिरोही, झालवाड़, कोटा, अजमेर में आंधी व गरज़ के साथ कही हल्की कही तेज़ बौछारें गिरना शुरू हो गई।
अन्य कई जिलों में भी बरसाती बादलों के बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बादलों की बढ़ती सघनता व चाल को देखते हुए अगले कुछ घण्टो में राजस्थान के उत्तरी जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, उत्तरी नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, पाली, बाड़मेर, जालौर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर में आंधी और गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज़ बरसात भी सम्भव हैं।
हरियाणा में 1 से 3 घण्टे में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूह, पलवल, फरीदाबाद, दक्षिण दिल्ली, गुड़गांव, झज्जर और जींद में आंधी और मेघगर्जन के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जाने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, श्योपुर, शिवपूरी, गुना, ग्वालियर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, अनुपुपर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, उज्जैन, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, देवास और खंडवा में मेघगर्जन व तेज़ हवाओ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी।
शाम तक जब बादल आगे बढ़ जाएंगे तब नए इलाको के लिए नई अपडेट देंगे।
आपसे निवेदन है कोई भी एक गूगल की add पर जरूर क्लिक करें इस से हमे थोड़ा सहयोग मिलेगा धन्यवाद