Homeपशुपालनdairy farming project report business with income for 20 cow in hindi

dairy farming project report business with income for 20 cow in hindi

20 पशु Dairy Farming Project Report जिसमें invest से लेकर dairy income तक रिपोर्ट तैयार कर बनाई है। इसे आप dairy loan के लिए बैंक में प्रस्तुत कर सकते है। खर्चों के साथ आज हम डेयरी फार्म के लिये 20 पशुओं का आर्थिक नियोजन बतायेगें जिसमे पशुओं के चारे से लेकर दूध के बेचने तक का नियोजन (हिसाब) शामिल है। डेयरी फार्म खोलने के लिए आपको निम्न कामों पर खर्च करना पड़ता है-

Dairy Farming Project Report


1. Dairy Farm Capital Cost

कैपिटल कॉस्ट के खर्चे आपको एक ही वार करने पड़ते है। Dairy Farming Project Report में Capital cost अंतगर्त आने वाले खर्चे –

  • पशुओं का खरीद मूल्य
  • पशुओं के लिए शेड (घर)
  • मशीनरी

2. Dairy farm labour cost –

dairy farm labour cost फार्म के आकार पर निर्भर रहता है मान लीजिए की 10 पशुओं के लिए आपको एक व्यक्ति रखना होगा अगर आप खुद ही पशुओं को देखभाल करेंगे तो यह लागत बच सकती है।


3. Dairy Farm Reoccurring cost –

ऐसे खर्च जो लगातार चलते रहते है यह खर्च फिक्स नही होता समय के साथ साथ बदलता रहता है इन्हें dairy farm reoccuring cost कहते है ।

  • पशुओं का भोजन
  • दवाइयां

1.कैपिटल कॉस्ट Capital Cost


dairy farming project report में हम 20 पशुओं के लिए कैपिटल कॉस्ट का अनुमान लगाएंगे। हम अगर 20 पशु ले रहे है तो लगभग 1 पशु 70 हज़ार रुपए का आता है इस हिसाब से 20 पशु 14 लाख रूपये के आएंगे। जब आप शेड निर्माण करेंगे तो जगह नापना बहुत जरुरी है 1 पशु के लिए 40 sq. Feet जगह लगती है हम 20 पशु पालेंगे इसके लिये 800 sq. Feet जगह की आवश्यकता होगी। अतः 800 sq. Feet का शेड बनवाना होगा। शेड खड़ा करने में 200 sq. Feet की लागत आती है । लगभग 1.60 लाख आपको पशु शेड के लिये खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे ही कैपिटल कॉस्ट में लगने वाली लागत नीचे लिस्ट में दी हुई है।

खर्च No. of UnitsCost Per UnitTotal Cast
कुल पशु 20 70,00014,00,000
जगह 40sq.ft/पशु 20 800 sq. ft
पशु शेड 800 sq.ft200 rs/sq.ft1,60,000
भंडार कक्ष 10 sq.ft/20200 sq.ft
भंडार कक्ष के लिए खर्च 200sq.ft200 rs/ft40,000
पशु साधन 10002020,000
विधुतीकरण 8,000
पानी की सुविधा 2,00,000
मशीनरी 1,50,000
Total cost19,78,000

2. Recurring Cost

अब बात करते है dairy farming project report में बार बार खर्च होने वाली लागत के बारे में इन खर्चों में आप पशुओं के बीमा को भी जोड़ सकते है क्योंकि इतने बड़े डेयरी फार्म के पशुओं का बीमा होना जरुरी है अगर किसी कारण पशु की मौत हो जाती है तो आपको बीमा द्वारा पशु की लागत मिल जायेगी।डेयरी में वार वार होने वाले खर्च नीचे लिस्ट में दिए गए है।

बार बार होने वाले खर्च No. of UnitCost/UnitTotal Cost
बीमा प्रीमियम 20 315063000
इमारतों का ब्याज 10%16000
उपकरण पर ब्याज 20%34000
पशुओं की दवाई 20100020000
श्रम लागत 2100002,40,000
बिजली बिल 2000/month24000
अन्य खर्च 20100020000
Total Recurring Cost4,17,000

कैपिटल कॉस्ट 19,78,000 रुपए थी और एक साल में वार वार लगने वाली कास्ट 4,17,000 रूपये है।

चारे में लगने वाला कॉस्ट

डेयरी फार्म में सबसे ज्यादा पशुओं के भोजन यानि की चारे का ध्यान रखना होता है। दूध की मात्रा चारे पर निर्भर रहती है अगर एक टाइम चारा नहीं दिया तो दूसरे दिन ही दूध की मात्रा कम हो जाएगी ऐसे में मुनाफा भी कम होगा इसलिए चारे की लागत लगाना जरुरी है। पशुओं को 3 प्रकार का चारा दिया जाता है। इसकी लागत नीचे लिस्ट में दी हुई है

चारा प्रति किलो खर्चा प्रति दिन मात्रा कुल खर्चा
बाजार का चारा 206120
हरा चारा 13030
सूखा चारा 7428
लागत 178 रु./प्रति दिन

दूध के दिनों में होने वाला खर्चा

अगर हम dairy farm में 20 पशुओं का हिसाब लगाएं तो लगभग एक दिन में 4500 रु. दूध देने वाले पशुओं के लिए चारे में खर्च होते है। यानि 1 साल में कुल खर्च 801000 रु. खर्च आता है। ऐसे दूसरे वर्ष तीसरे वर्ष खर्च आता है जैसे जैसे वर्ष बढ़ते जाते है वैसे वैसे खर्चा भी बढ़ता जाता है क्युकी इसमें पशुओं के बछड़े भी शामिल हो जाते है। यह खर्च आप नीचे लिस्ट में देख सकते है।

dairy farm cost dairy farming project report

कुल चारे का खर्च dairy farm feeding cost

कुल चारे के खर्च में दूध देने वाले पशुओ के चारे का खर्च और दूध न देने वाले पशुओं के चारे का खर्च जोड़ा गया है। दूध देने वाले एवं दूध न देने वाले पशुओ के चारे के लिए अलग अलग खर्च होता है। साथ ही इसमें बछड़े के खर्च को भी जोड़ा गया है।

feeding cost in dairy farm

डेयरी फार्म में होने वाली कमाई Dairy farm income –

figure of profit in dairy farm

पहले साल में 3 लाख कम प्रॉफिट दिख रहा है क्योंकि हमने कैपिटल कॉस्ट भी जोड़ी थी यह खर्च एक ही वार होता है इसलिये दूसरे साल यह खर्च नहीं होगा तो प्रॉफिट भी ज्यादा होगा। आप इस तरह से डेयरी फार्म में होने वाले खर्च के रिपार्ट बना सकता है इसमें अपने अनुसार पशुओं की संख्या के आधार पर रिपोर्ट बना सकते है । यह रिपोर्ट आप बैंक से लोन लेते वक्त बैंक में लगा सकते। बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिये प्रोजेक्ट रिपोर्ट की आवश्यकता होती है। इस तरह आप डेयरी फार्म के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना सकते है।

Particular1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष
Capital Cost19,78,000
Bank Loan 13,84,600
Margin Money5,93,400
Bank Loan Repayment2,76,9202,76,9202,76,9202,76,9202,76,920
Interest on loan1,66,1521,32,92299,69166,46133,230
Bank Repayment with interest4,43,0724,09,8423,76,6113,43,3813,10,150
Recurring Cost (with Feed )13,91,40018,31,80019,51,80025,80,36032,30,280
Total Cost 24,27,87227,73,00027,73,00038,82,20049,91,400
Net Income-3,29,8725,31,3584,44,5899,58,45914,50,970

हम आपको बता दें की हर प्रकार के बिज़नेस में आंकड़ों की ट्रैकिंग होना जरुरी है जैसे हमने आपको बताया की चारे पर प्रतिदिन कितना खर्चा हो रहा यह ट्रैकिंग आपके जरुरी है तभी जाकर आप एक सफल बिज़नेस मेन बन सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपको 20 पशुओं के लिए dairy farming project report बताई है इसमें अगर आपको कोई गलती लगती है तो आप नीचे हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

इसे भी पढ़ें मूंग की खेती कर 52 दिन में कमाएं लाखों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular