Homeकिसान न्यूज़pm kisan yojana : इस तारीख को आ सकती है पीएम किसान...

pm kisan yojana : इस तारीख को आ सकती है पीएम किसान की 12वी क़िस्त

मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक महत्वाकांक्षी और जन कल्याणकारी लक्ष्य रखा था जिसको हासिल करने के लिए तमात प्रयास किये गये ।

इसी कढ़ी में मोदी सरकार के द्वारा 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ( kisan samman nidhi yojana in hindi ) को शुरु किया गया जिसको कुछ विसेषज्ञों ने किसानों की आय डबल करने के लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।

इस योजना के तहत किसानों को हर साल 4 – 4 महीने के समय अंतराल पर 2 – 2 हजार रूपय की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया ।

इस तरह सरकार के द्वारा हर साल किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 6 हजार रूपय की आर्थिक मदद दी गई ।

कुछ लोग इस रकम को कम बता रहे हैं लेकिन नकदी की कमी कारण किसानों को कई समस्याओं सामना करना पडता है ये रकम भले ही थोडी कम हो लेकिन किसानों थोडी आर्थिक राहत जरूर पहुचा सकती है ।

इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में विस्तार से बात करेंगे जैसे- किसान सम्मान निधि योमजना की पात्रता क्या है ( eligibility for pm kisan samman nidhi in hindi ) और किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें ( pm kisan yojna ke liye apply kaise kare )

किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता क्या है ( eligibility for pm kisan samman nidhi in hindi )

इस योजना की खास बातों में से एक है इसकी पात्रता ( eligibility ), जो किसान इसकी इस योजना की पात्रता को पुरा करते हैं केवल उन्ही को इस योजना का लाभ मिल सकता है –

इस योजन के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है –

  1. केवल भारत का नागरिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं
  2. किसान के पास कृषि योग्य जमीन का होना अवाश्यक है
  3. आवेदन करने वाले किसान के पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से अधिक जमीन नही होनी चाहिये ।

4 सीमांत और छोटे किसान ही इस योजना के लिए Aply कर सकते हैं ।

आपको बता दें की इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनो किसानों को लिस्टेड किया जाता है लेकिन कुछ खास वर्गों के किसानों को इस सूचीबध्द नही किया जाता ।

किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें – how to apply for kisan samman nidhi yojana in hindi

आप इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं इसके लिए आपके पास केवल जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिये ।

Pm kisan yojna के लिए जरूरी दस्तावेजोॆ में बैंक का खाता नम्बर, आधार कार्ड, खेत की खतौनी, और फोन नम्बर होना अवाश्यक है ।

डॉक्यूमेटों को जुटाने के बाद आप किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं ।

Online aply करने के लिए इन Steps को Follow करिये –

  1. Pm kisan की आधिकारिक साइट पर जाइये वहाँ आपको दाई तरफ फार्मर कार्नर नाम का Option दिखेगा ।
  2. यहाँ पर आपको इस Yojna से रीलेटेड कई सारी सर्विसेस दी जाती है इसी टैब के नीचे आपको new farmer registration का ऑप्शन दिखेगा । इस पर क्लिक करें ।
  3. इसके बाद आपको केवल अपना आधार नम्बर और कैप्चा कोड डाल कर सिर्फ सर्च के विकल्प पर Click करना है जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा ।
  4. अब आपको फॉर्म में अवाश्यक जानकारी को Fill करना है इतना करने का बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा जिसके बाद आपको जमीन की जानकारी देनी होगी ।
  5. भूमि के बारे में सूचना देने के लिए आपको कई प्रकार की जानकारी देनी होगी जैसे- खसरा नंबर, Area Size तथा सर्वे नम्बर

जरूरी सूचना :- सरकार के द्वारा PMKISAN में रजिस्ट्रेड किसानों को ई – केवाईसी ( eKYC ) काराना अनिवार्य कर दिया है । आप OTP आधारित eKYC योजना की Official site पर जाकर कर सकते हैं ।

जो लोग पहले इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनके लिए समय सीमा को बढ़ा कर 31 मई 2022 तक कर दिया गया है ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए स्टेटस कैसे चेक करें – how to check status of pm kisan yojana in hindi

अगर आपने इस योजना के अंतगर्त आवेदन किया है तो आपको pm kisan samman nidhi yojana Status देखने की काफी उत्सुकता होगी । यदि आप इस योजना के लिए अपना स्टेटस देखना चहाते हैं तो कुछ Steps को Follow कर के ऐसा कर सकते हैं :-

  1. स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक Site पर विजिट करिये
  2. अब आपको फार्मर कॉर्नर में जाकर beneficiary status के ऑप्शन पर Click करना है
  3. beneficiary status पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा यहाँ आपको आधार कार्ड और खाता नम्बर दर्ज करना है ।
  4. आधार कार्ड और खाता नम्बर दर्ज करने के बाद आपको Get data पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी किस्त आपको Show हो जाएगी ।

पीएम किसान योजना में अपना नाम कैसे देखें – how to check your name in pm kisan yojna In hindi

pm kisan yojna me apply करने के बाद यदि आप अपना या अपने गांव के लोगों का लिस्ट में नाम देखना चहाते हैं तो नीचे दिये स्टेप्स को Follow कर सकते हैं ।

  1. योजना की Official site पर जाने के बाद farmer corner पर जायें, वहां बेनिफिशरी लिस्ट पर क्लिक करिये और जरूरी डिटेल्स को भरने के बाद अपने राज्य, जिला, तहसील , ब्लॉग तथा अंत में गांव का नाम सिलेक्ट करें और फिर Get report पर क्लिक कर दिजिए
  2. इसके बाद आपके गांव में जितने भी लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं तथा जिनकी खातों में योजना की राशी पहुच रही है उनकी पुरी एक List आपके सामने आ जाएगी ।
  3. इसके अलावा उन लोगों का नाम भी इस लिस्ट में आ जाएगा जो इस स्कीम का बेनिफिट ले रहे हैं ।

PM kisaan 12 बी क़िस्त कब आएगी –

सभी किसान pm kisan की 12 वी क़िस्त का इंतज़ार कर रहे है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये किस्त 30 सितंबर 2022 से पहले जारी कर दी जाएगी. यह किसान उन्ही किसान को मिलेगी जिन्होंने pm kisan में अपना ekyc करवाया हुआ है।

यह भी पढ़ें

1गेहूं की 10 best वैरायटी
2बैंक से कम समय में kisan credit card (KCC)कैसे बनवाये
3beej gram yojana : किसान अपने गांव में बीज बैंक बनाकर कमाएं लाखों रु. जानिए कैसे
4अधिक उत्पादन वाली मूंग की वैरायटी
5सोयाबीन की अधिक उपज देने वाली कीट प्रतिरोधी नयी वैरायटी
6PM Kisan FPO Yojana: किसानों को सरकार देगी 15 लाख रुपये की मदद, जानिए क्या है योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular